दिवंगत हो गई है भावनाएं
अब जिसे जाना हो जाए
हांथ में सबके नमक है
जख्म हम किसको दिखाएं
हाल मेरा पूछते हो
अब तुम्हे हम क्या बताए
जुल्फ सायद है खोली उसने
आ रही है मेहकी हवाएं
मौका वो सबको है देती
चाहे जो कोई भी आए
दिवंगत हो गई है भावनाएं
अब जिसे जाना हो जाए
हांथ में सबके नमक है
जख्म हम किसको दिखाएं
हाल मेरा पूछते हो
अब तुम्हे हम क्या बताए
जुल्फ सायद है खोली उसने
आ रही है मेहकी हवाएं
मौका वो सबको है देती
चाहे जो कोई भी आए