ये जो दिख रहे है सारे के सारे लोग
सब के सब आशिक है तुम्हारे लोग
हुस्न वालो से मिलिए तो जरा बच कर मिलिए
जितने दिखते उतने होते नही है प्यारे लोग
किसी का हांथ थामने से अच्छा डूबना समझना
नही आए थे हमने थे जो पुकारे लोग
इश्क के चक्कर में न पड़ ए नए लड़के
घर पे कितने बैठे तेरे सहारे लोग
समय हो गया है क्या उसके स्कूल की छुट्टी का
कतार में लग के खड़े है सड़क के किनारे लोग