इश्क माप से नही होगा
आप रहने दे आप से नही होगा
होगा वही जो लिखा होगा
कुछ भी हमारे हिसाब से नही होगा
चंद जगनुओं से भी राब्ता रखिए
काम हर जगह आफताब से नही होगा
उसकी आंखों में कभी देखा है तुमने
नशा इतना तो किसी शराब से नही होगा
धरी रह जाएगी सारी तैयारियां तेरी
सवाल जिंदगी का किसी किताब से नही होगा
विमल हमने उसे नही कहा करो वफा हमसे
हम जानते है हमारे जनाब से नही होगा
by Vimal,
Kya khub ❤️
Thanks 👍😊