वो जब भी दिखाई देती है
दिल की धड़कन सुनाई देती है
इस नए दौर में जी हुजूरी ही है
जो की अच्छी कमाई देती है
जिंदगी देती है बुजदिलों को मैदान
हौसले वालो को खड़ी चढ़ाई देती है
अफसर लगा रहे अनपढ़ों के लिए कुर्सियां
लोग तो कहते थे सम्मान पढ़ाई देती है
वो जब भी दिखाई देती है
दिल की धड़कन सुनाई देती है
इस नए दौर में जी हुजूरी ही है
जो की अच्छी कमाई देती है
जिंदगी देती है बुजदिलों को मैदान
हौसले वालो को खड़ी चढ़ाई देती है
अफसर लगा रहे अनपढ़ों के लिए कुर्सियां
लोग तो कहते थे सम्मान पढ़ाई देती है