सम्यक मान जरूरी है
सबका ध्यान जरूरी है
ज्ञान नहीं देना है सब को
ये भी ज्ञान जरूरी है
तू मेरे लिए जरूरी है ऐसे
जैसे के जान जरूरी है
तू जिसको चाहे उसमे तो
थोड़ा अभिमान जरूरी है
लड़का चाहे जैसा भी हो
पर हो धनवान जरूरी है
जरूरी नहीं है कुछ भी इतना
जितना इंसान को इंसान जरूरी है
- विमल